WTC 2025 Date Final : जानिए कब और कहाँ होगा WTC का फाइनल ! आगया शेडयूल
WTC 2025: ICC टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर जारी किया शिडीयूल ,जानिए कब और कहा होगा फाइनल पूरी जानकारी |
WTC 2025:वर्ल्ड टेस्ट चॅम्पियनशिप 2025 का फाइनल ऐतिहासिक मैदान मे खेला जाएगा । WTC फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच होगा तो एक दिन रिजर्व दे के तौर पे रखा गया है । यानि बता दे की विस्व टेस्ट चॅम्पियनशिप दो साल का चक्र होता है ,जिसमे टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच घरेलू और बाहरी परिस्थितियों मे द्विपक्षीय सीरीज खेली जाती है । प्रतियोग्ता का उद्घाटन सत्र 2019 और 2021 के बीच खेला गया था ,जिसमे न्यूजीललैंड ने रोज बाउल मे खेले गए फाइनल मे भारत को हराया था । भारतीय टीम लगातार दो बार विस्व टेस्ट चॅम्पियनशिप के फाइनल मे पहुची थी। दूसरे सत्र मे 2023 के फाइनल मे एक बाल हार का फिर सामना करना पारा था । भारतीय टीम को इस बार पैंट कमिस की अगुआई वाली टीम ने फाइनल मे हारा दिया था।
मौजूदआ समय मे भारत अपने असाधारण प्रदर्सन की बदौलत फाइनल मे पहुचने का दावेदार है । पिछले साल वेस्टिडीस को उसके घर मे हराने के बाद ,भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रा कर दिया था । वही इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज मे भी भारतीय टीम को जीत मिली थी। वर्तमान मे , भारत 68.52 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर मौजूद है । इसके आलवा आस्ट्रेलिया 62.5 किट प्रतिसत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है । उम्मीद यही है की इस बार भी फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
ICC के सीईओ ने वेन्यू और तारीख का ऐलान करते हुए कहा ,विस्व टेस्ट चॅम्पियनशिप फाइनल क्रिकेट कलेंडर मे सबसे प्रतीक्षित आयोजनों मे से एक बन गया है और हमे 2025 संस्करण की तारीखों की घोसनआ करते हुए खुसी हो रही है । यह टेस्ट क्रिकेट की स्थायी अपील का प्रमाण है , जो दुनिया भर के प्रसंसको को आकर्षित करता है। टिकटों की बहुत अधिक मांग होगी , इसलिए प्रसंसको को अपनी रुचि दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके की उन्हे अगले साल आल्टीमेट टेस्ट मे भाग लेने का मौका मिल सके ।
Post a Comment