Virat Kohli And Gautam Gambhir Interview: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच की सारी मसले समाप्त हो गए ,विराट कोहली और गौतम गंभीर की इंटरव्यू सामने आई ।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बुधवार को एक साथ नजर आए। बीसीसीआई ने शेयर किया विडिओ ।
Virat Kohli And Gautam Gambhir Interview:बीसीसीआई के द्वारा बुधवार को इनेटर्नेट पर डाली गई विडिओ तहलका मचा रही है । जिसमे भारतीय टीम के महान खिलाड़ी विराट कोहली और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच हुई इंटरव्यू की जानकारी है।
Virat Kohli And Gautam Gambhir Interview: |
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच रीलैशन कुछ खास नहीं है । हाल ही मे आईपीएल 2023 मे कोहली और गंभीर के बीच कुछ अनबन हो गई थी ,जो की बताती है की विराट और गंभीर के बीच सब कुछ सही नहीं है । लेकीन बीसीसीआई द्वरा डाली गई विडिओ ये बता रही है की अब उनके बीच सबकुछ सही चल रहा है ।
बीसीसीआई ने 100 सेकंड की क्लिप मे ,दोनों के बीच 2011 वर्ल्डकप फाइनल मे जो 83 रन की साझेदारी हुई थी वही इस विडिओ मे दिखाया गया है । इससे पहले गौतम गंभीर अष्ट्रेलिया मे कोहली की 2014/15 शृंखला को याद करते है और इसकी तुलना 2009 मे न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर मे उनकी 137 रन की पारी से करते है ।
हालांकि कोहली ने कहा की दोनों अपने रिश्ते से जुड़े सारे मामले खतम करने को तैयार है । कोहली नर कहा "हम यहाँ है । हम एक लंबा सफर तय कर चुके है और सभी मामलों को खतम कर रहे है "।
गौतम गंभीर ने कहा "यह बातचीत की अछि शुरुआत है । " हालांकि गंभीर की नियुक्ति के बारे मे मुख्य चिंता कोहली के साथ उनके पुराने मतभेदों से संबंधित थी। जो भि प्रारूपों मे भारतीय टीम के सक्रिय सदस्य बने हुए है । पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जुलाई मे भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप मे अपने पहले संवाददाता सम्मेलन मे बताया था की उनका समीकरण "दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच है और और इसे सार्वजनिक रूप से नहीं बताया जा सकता है । मैदान पर हर किसी को अपनी टीम् के लिए लड़ने का अधिकार है ,और वह जीत के साथ ड्रेसिंग रूम मे आना चाहता है । लेकीन ,इस समय ,मुझे ऐसा लगता है की आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है आउए 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे है और मुझे यकीन है की हम एक पृष्ठ पर होंगे और भारत को गौरान्वित करने का प्रयास करेंगे ।
"मैदान के बाहर मेरे बहुत अछे संबंध है और हम आगे भि ऐसा ही करेंगे । लेकीन हाँ ,इसे और सार्वजनिक करने के लिये मैं यह कहना चाहूँगा की हमारे बीच किस तरह का संबंध है,मुझे लगता है की यह दो व्यक्तियों के बीच का संबंध है । "
आईपीएल 2013 के मैच मे आरसीबी और केकेआर के बीच हुई स्लेनजिंग की घटना के दस साल बाद ,गंभीर ,जो उस समय लखनऊ सुपर जनट्स के मेंटर थे , और कोहली के बीच आईपीएल 2023 मे लखनऊ के एकना स्टेडियम मे फिर से झगड़ा हुआ । बीसीसीआई द्वारा दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ियों द्वारा अलग किया गया था।
हालांकि , एक साल बाद ,जब प्रसंसको को दोनों के बीच फिर से झगड़े की उम्मीद थी ,कोहली और गंभीर ने आईपीएल मैच के दौरान एक दूसरे को गले लगाया ,जिसमे सभी हैरान रह गए । भारत के अभ्यास सत्र के दौरान जब भि डोनी एक दूसरे से मिले , तो दोनों को हर बार खुश मिजाज देखा गया ।
Post a Comment