Suryakumar Yadav Biography in Hindi: (सूर्यकुमार यादव के जीवनी के बारे मे हिन्दी मे जानिए ):
Suryakumar Yadav Biography in Hindi: (सूर्यकुमार यादव के जीवनी के बारे मे हिन्दी मे जानिए ):
Suryakumar Yadav: आज हम इस आर्टिकल मे suryakumar yadav biography in hindi के बारे मे जानेंगे । हमलोग जानेंगे भारतीय क्रिकेट के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के जीवनी के बारे मे ,उनकी उम्र कितनी है ,उनका पूरा नाम ,उनके फैमिली मे कौन - कौन है ,उनकी बचपन की जिंदगी कैसी रही ,क्रिकेट मे उनकी दीचस्पी कैसी बढ़ी ,उनकी शादी ,परिवार ,नेतवोरथ ,रेकॉर्ड्स ,वाइफ , करिअर इन सभी बातों को आज हम इस आर्टिकल मे मे जानने की कोशिश करेंगे । Suryakumar Yadav Biography in Hindi:
सूर्यकुमार यादव , भारत के के एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है जिन्हे एस्काइ (sky ) नाम से भि जाना जाता है । सूर्यकुमार यादव को 'मिस्टर 360 डिग्री ' नाम से भि जाना जाता है । वो मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट मे प्रतिनिधितित्व करते है और आईपीएल मे मुंबई इंडियनस के लिए खेलते है । उनहोने अपने बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट मे एक अलग ही पहचान बनाया है । सूर्यकुमार यादव को टी20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मन जाता है ।
सूर्यकुमार यादव का जन्म और फैमिली:
सूर्यकुमार यादव फैमिली |
सूर्यकुमार यादव बायोग्राफी और फैमिली जानकारी :
सूर्यकुमार यादव का पूरा नाम : सूर्यकुमार अशोक यादव
सूर्यकुमार यादव का उपनाम : सूर्या , स्काई और मिस्टर 360
सूर्यकुमार यादव का डेट ऑफ बर्थ : 14 सितंबर 1990
सूर्यकुमार यादव की उम्र : 33 साल
सूर्यकुमार यादव के पिता का नाम : अशोक कुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की माता का नाम : सपना यादव
सूर्यकुमार यादव की बहन का नाम :दिनल यादव
सूर्यकुमार यादव की वैवाहिक स्थति : वैवाहित
सूर्यकुमार यादव की पत्नी का नाम : देविशा शेट्टी
सूर्यकुमार यादव का लुक :
रंग : सांवला
आखों का रंग : काला
बालों का रंग : काला
लंबाई : 5 फुट 11 इंच
वजन : 75 किलोग्राम
सूर्यकुमार यादव की शिक्षा :
सूर्यकुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विधालय , मुंबई से प्राप्त की उसके उन्होंने परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज और आर्ट्स ,साइंस एण्ड कॉमर्स , मुंबई मे दाखिया लिया । उन्होंने वह से बी कॉम की पढाई की और उसके बाद उन्होंने क्रिकेट की कोचिग जॉइन कर लिया ,क्योंकि उन्हे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था ।
सूर्यकुमार यादव शुरुआती क्रिकेट करियर :
सूर्यकुमार यादव का डमेस्टिक क्रिकेट कैरियर :
सूर्यकुमार यादव ने एप क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2010 मे विजय हजारे ट्रॉफी मे आपने गृह राज्य मुंबई के लिए गुजरात के खीलफ किया था । वह उन्होंने मात्र 37 गेंदों मे 41 रन बनाया ।
कुछ दिनों के बाद सैयद मुस्तक आली ट्रॉफी मे उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के लिए टी20 खेला और मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए । उसके बाद सूर्यकुमार यादव को दिल्ली के खिलाप खेलने का मौका मिला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे उन्होंने सबसे ज्यादा 73 रन बनाया ।
सूर्यकुमार यादव को 2011-12 मे रणजी ट्रॉफी मे खेलने का मौका मिला और उन्होंने 9 मैच मे 68.5 के ऐव्रेज से 754 रन बनाए सूर्यकुमार यादव ने उरीसा के खेलफ दोहरा शतक लगाया । सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन करके 2014-15 मे मुंबई का कप्तान भि बन गया
सूर्यकुमार यादव का आईपीएल कैरियर :
Suryakumar Yadav |
सूर्यकुमार यादव के अछे प्रदरण से प्रभावित होकर 2012 मे मुंबई इंडियनस ने उन्हे 10 लाख रुपये मे खरीदा था उन्हे ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया ।
2014 के आईपीएल नीलामी मे कोलकता नाइट राइडर्स ने सूर्यकुमर यादव को 70 लाख मे अपने टीम मे शामिल किया वहा भि उन्हे ज्यादा मौका नहीं मिल प रही थी लेकिन जब सूर्य को एक मैच मे खेलने का मौका मिल तो उन्होंने वहा जिताऊ पारी खेलकर मैच को जिताया ।
सूर्यकुमार यादव के अछि प्रदर्सन को देखते हुए मुंबई इंडियनस ने 2018 मे दोबारा से उन्हे अपने टीम मे शामिल किया और उस सीजन सूर्यकुमार यादव ने 512 रन बना कर मुंबई को उसकी चौथी टरोही जीतने मे उसकी मदद की । 2023 मे मुंबई इंडियनस ने सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ रुपये मे रीटैन किया था ।
सूर्यकुमार यादव का इंटेरनैशनल कैरियर :
टी20 कैरियार :
घरेलू क्रिकेट मे अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सुयाकूमार यादव को 2021 मे इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी20 मैच मे मौका मिला वहा उन्हे पहले मैच मे खेलने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन जैसे ही दूसरे मैच मे मौका मिल तो उन्होंने अपने कैरियर के पहले बाल पर सिक्स मार दिया और ऐसा करने वाले वो टी20 ले पहले प्लेयर बन गए । इस मैच मे उन्होंने 57 रन की पारी खेली । इसी तरह सूर्यकुमार यादव को 2021 टी 20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट किया गया । वहाँ इन्हे 4 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 42 रन बनाए । इसी तरह वो अपने क्रिकेट को जारी रखा और 2022 मे वो टी20आई मे बल्लेबाजों के रैंकिंग मे पहला स्थान प्राप्त किया । सूर्यकुमार यादव भारत के लिये टी20 मे एक्स फैक्टर साबित हुए।
वनडे कैरियर :
सूर्यकुमार यादव ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था । 21 जुलाई को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे अर्धशतल जडा । सूर्यकुमार यादव का वनडे कैरियर उतना खास नहीं है ।
सूर्यकुमार यादव का टेस्ट कैरीयर :
9 फरवरी 2022 को औसट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया था जिसमे उन्होंने मात्र 7 रन ही बनाया । सूर्यकुमार यादव अभी तक एक ही टेस्ट मैच ही खेलने का मौका मिला है।
सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल डेब्यू :
- टी20 डेब्यू - 14 मैच 2021 ,इंग्लैंड के खिलाफ
- वनडे डेब्यू - 18 जुलाई 2021 , श्रीलंका के खिलाफ
- टेस्ट दुबयू - 09 फरवरी 2023, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
सूर्यकुमार यादव के रेकॉर्ड्स :
- सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल डेब्यू मैच मे पहली ही गेंद पर सिक्स मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है ।
- सूर्यकुमार यादव 6 नवंबर 2022 को एक कैलेनडेर साल मे 1000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बने।
- 30 ऑक्टोबर 2022 को आईसीसी टी20आई रैंकिंग मे बल्लेबाजों कर लिस्ट मे पहला स्थान प्राप्त किया ।
- नवंबर 2022 मे वो एक साल मे दो टी20 आई शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने । रोहित शर्मा की बराबरी की ।
- ऑक्टूबर 2022 मे सूर्यकुमार यादव टी20 आई मे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए ।
- 2024 सूर्यकुमार यादव टी20 आई मे सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले बलीबाज बन गए है।
सूर्यकुमार यादव के पास अवॉर्ड :
- 2022 मे आईसीसी टी20 आई प्लेयर ऑफ दी ईयर अवॉर्ड
- 2023 मे एसएस अवार्ड्स 2023 के लिए "पोपुलर चॉइस - स्पोर्ट्सस्टार ऑफ दी ईयर " के लिए नामांकित
- 2024 मे दोबारा आईसीसी टी20 क्रिककेटर ऑफ दी ईयर अवॉर्ड
सूर्यकुमार यादव नेटवर्थ :
सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति 55 करोड़ बताई जाती है । 2023 मे सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई कान्ट्रैक्ट के लिए ब ग्रैड के लिए शामिल किया गया था ।
- बीसीसीआई कान्ट्रैक्ट सैलरी - 3 करोड़ रुपये
- टेस्ट मैच फीस 15 लाख रुपये
- वनडे मैच फीस 6 लाख रुपये
- टी20 फीस 3 लाख रुपये
सूर्यकुमार यादव ब्रांड एंडोर्समेंट :
- Dream11
- Boult Audio
- Free hit
- Screen Sports
- 100एमबी -मास्टर ब्लैस्टर
- नॉइज़
- Nutrezy
- Zebronics
- इसके अलावा और भि कुछ कंपनियों के के साथ
Post a Comment