Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : टी20 वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज ! टॉप 5 मे भारत के ये धांसू बल्लेबाज है शामिल ?

 Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : आज हम जानेंगे की पुरुष टी20 वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा किन किन बल्लेबाजों ने रन बनाए है । टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 2007 मे हुई थी । और पहले सीजन के विजेता भारतीय टीम थी । 2007 से लेकर अबतक कई सारी टीम टी20 वर्ल्डकप मे भाग ले चुकी है । तो चलिए जानते है दुनिया के 5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने टी20 पुरुष वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा रन बनाया है । 


Most Runs In ICC Men's T20 World Cup :
Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : 



1. Virat Kohli : इस लिस्ट मे विराट कोहली टॉप पर मौजूद है । विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो मे से एक माने जाते है । विराट कोहली ने 2012 से 2024 तक कुल 35 टी20 वर्ल्डकप मैच खेलें है। जिसमे उन्होंने 33 इनिंग्स मे कुल 1292 रन बनाए है । जिसमे उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए है । विराट कोहली ने टी20 वर्ल्डकप मे कुल 111 चौके और 35 छक्के लगाए है । 


2. Rohit Sharma : रोहित शर्मा जिन्हे हिटमैंन के नाम से भि जाना जाता है । रोहित शर्मा ने 2007 से लेकर 2024 तक कुल 47 मैच खेलें है। जिसमे उन्होंने 44 इनिंग्स मे कुल 1220 रन बनाए है । रोहित शर्मा शर्मा भारतीय टी20 क्रिकेट के कप्तान भि रह चुके है। उन्होंने 115 चौके और 50 छक्के के मदद से 1 शतक और  कुल 12 अर्धशतक टी20 वर्ल्डकप मे लगाया है । 


3.  Mahela Jayawardene : महेला जयवरदेन एक श्रीलंकन क्रिककेटर है । जयवार्डेन ने 2007 से 2014 तक कुल 31  मैच खेले है। उन्होंने 31  इनिंग मे 111 चौके और 25 छक्के की मदद से कुल 1016 रन बनाए है जिसमे उन्होंने 6 अर्धशतक भि बनाया है। 


4. Jos Buttler : जस बट्लर इंग्लैंड के बेस्ट बल्लेबाजो मेसे एक है । बटलर का जलवा  टी मे खतरनाक रहता है । बटलर ने 2012 से 2024 तक कुल 35 टी20 वर्ल्डकप मैच खेले है । जिसमे उन्होंने 91 चौके और 43 छक्के की मदद से कुल 1013 रन बनाए है । बटलर ने टी20 वर्ल्डकप मे 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है । 


5. David Warner : डेविड वॉर्नर आस्ट्रेलिया के एक खतरनाक बल्लेबाज है । डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2024 तक कुल 41 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 41 इनिंग्स मे 103 चौके और 40 छक्के की मदद से कुल 984 रन बनाए है। डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्डकप मे कुल 8 अर्धशतक लगाए है । डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट मे 134.24 का है। 



कोई टिप्पणी नहीं

Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : टी20 वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज ! टॉप 5 मे भारत के ये धांसू बल्लेबाज है शामिल ?

  Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : आज हम जानेंगे की पुरुष टी20 वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा किन किन बल्लेबाजों ने रन बनाए है । टी20 वर्...

Blogger द्वारा संचालित.