Most Player Of The Match Award In ODI Cricket: वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के 10 बल्लेबाज ! टॉप 10 मे तीन भारतीय दिग्गज है शामिल !

 Most Player Of The Match Award In ODI Cricket: वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के 10 बल्लेबाज ! टॉप 10 मे तीन भारतीय दिग्गज है शामिल !


Most Player Of The Match Award In ODI Cricket: वनडे मैच क्रिकेट का एक अहम हिस्सा है । दुनिया की बहुत सारे देशों की टीम क्रिकेट खेलती है । पहला वनडे इंटरनेशनल मैच औसट्रेलिया और इंग्लैंड के भिच 1971 मे खेला गया था और अबतक कई टीमे वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत चुकी है । ऐसे मे हमारे मन मे ये सवाल उठता है की वनडे मैच मे सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के मामले मे टॉप पर कौन आता है। तो चलिये आपको बता दे 10 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने अबतक सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है । 


Most Player Of The Match Award In ODI Cricket:
Most Player Of The Match Award In ODI Cricket: 


Most Player Of The Match Award In ODI Cricket: 


1. सचिन तेंडुलकर :क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंडुलकर को यू ही नहीं क्रिकेट का भगवान कहा जाता है । सचिन तेंडुलकर दुनिया के सबसे महान क्रीककेटरों मे से एक है। सचिन ने अपने वनडे कैरियर की शूरुआत 1989 मे किया था और उन्होंने 2012 मे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था । उन्होंने कुल 463 वनडे मैच खेल है और 62 बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मे प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत है । 


2. सनाथ जयसूर्या  : सनाथ जयसूर्या एक महान श्रीलंकान खिलाड़ी है । जयसूर्या ने श्रीलंका टीम के लिए बहुत कुछ किया है । उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1989 मे किया था और 2011 मे उन्होंने अंतरीष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया । जयसूर्या ने कुल 445 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने कुल 48 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है । 


3. विराट कोहली : विराट कोहली क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों मेसे एक है । और उन्हे क्रिकेट के किंग के नाम से भि जाना जाता है । कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की शरुआत 2008 मे किया था । विराट कोहली ने अबतक कुल 295 मैच खेले है जिसमे से उन्होंने 41 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत है । 


4.जैकस हेनरी कालिस : जैकस हेनरी कालिस एक साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी है । इन्होंने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत 1996 मे किया था और 2014 मे इन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया । कैलिस ने कुल 328 वनडे मैच खेलें है जिसमे उन्होंने 32 बार प्लेयर ऑफ थे मैच अवॉर्ड जीत है । वो सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले मे चौथे नंबर पर आते है । 


5. रिकी  थॉमस पोंटिंग : रिकी पोंटिंग एक औसट्रेलियाँ क्रिककेटर है । रिकी पोंटिंग औसट्रेलिया के महान क्रिकेटर में से एक है । रिकी पोंटिंग ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 1995 मे खेल था और उन्होंने 2012 मे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया । रिकी पोंटिंग ने कुल 375 वनडे मैच खेल है जिसमे वो 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते है । 


6. शाहिद अफरीदी : शाहिद अफरीदी एक महान पाकिस्तानी क्रिकेटर है । उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई  वनडे वर्ल्डकप भि खेले है । शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे इंटेटनैशनल कैरियर की शुरुआत 1996 मे किया था और उन्होंने 2015 मे इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया । उन्होंने कुल 398 वनडे मैच खेलें है जिसमे उन्होंने कुल 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है । 


7. अलेक्जेंडर रिचर्ड्स :  अलेक्जेंडर रिचर्ड्स वेस्टइंडीस के एक महान खिलाड़ी है । वो वेस्टइंडीस के सबसे पुराने खिलाड़ियों मे से एक है । आलेक्सजेंडेर रिचर्ड्स नर 1975 मे अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था । उन्होंने कुल 187 वनडे मैच खेले है जिसमे वो 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए थे । 


8. सौरभ गांगुली : सौरभ गांगुली इंडिया के महान खिलाड़ियों मे से एक है । उन्होंने इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच 1992 मे खेल था और वो कई सारी वर्ल्ड कप भि इंडिया के लिए खेले है और वो 2007 मे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट  से सन्यास ले लिए । सौरभ गांगुली ने कुल 311 वनडे मैच खेले है जिसमे वो 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता  है ।


9. कुमार संघकारा : कुमार संघकरा एक श्रीलंकन क्रिकेटर है । संघकारा ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच सन्न 2000 मे खेल था । उन्होंने 2015 मे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया । उन्होंने अपने 15 साल के कैरियर मे कुल 404 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है । 



10. ब्रायन लारा : ब्रायन लारा क्रिकेट जगत के महान क्रिकेटरो मे से एक है । लारा ने वेस्ट इंडीज के लिए बहुत सारी मैच खेलें है । उन्होंने अपने कैरियर का पहल वनडे मैच सन्न 1990 मे खेला था। उन्होंने 2007 मे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया । ब्रायन लारा ने कुल 299 वनडे मैच खेला है जिसमे उन्होंने कुल 30 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतें है ।   

कोई टिप्पणी नहीं

Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : टी20 वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज ! टॉप 5 मे भारत के ये धांसू बल्लेबाज है शामिल ?

  Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : आज हम जानेंगे की पुरुष टी20 वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा किन किन बल्लेबाजों ने रन बनाए है । टी20 वर्...

Blogger द्वारा संचालित.