Indian Cricket Team : बांग्लादेश क्रिकेट टीम नहीं आएगी इंडिया ! रद हुआ बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 सीरीज ?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम नहीं आएगी इंडिया ! रद हुआ बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 सीरीज ?
Indian Cricket Team : दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का अगला सीरीज बांग्लादेश के साथ है । 19 सितंबर से 1 ऑक्टूबर तक 2 टेस्ट मैच और 6 ऑकटूबर से 12 ऑकटूबर तक 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है । ऐसे मे कइ सारे सवाल मन मे उटपन होती है क्योंकि बनलदेश मे प्रोटेस्ट चल रही है ।
बांगलादेश की टीम सीरीज के लिए भारत आने वाली है ऐसे मे पहले ही इंडिया मे हलचल शुरू हो गई है क्योंकि बांग्लादेश मे हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचार ने बीसीसीआई की टेंशन बढा दी है । इसको लेकर इंडिया मे बहुत जोर शोर से कइ सारी बाते सामने आ रही है।
दरअसल इसको लेकर सोशल मीडिया जैसे ऐक्स (Twiter ) पर अनेकों प्रकार की बाते सामने आ रही है । बांग्लादेश के हिन्दुओ के साथ अत्याचार के कारण भारतीय लोगो ने ट्वीट करना शुरू कर दिया है इसके बारे मे ऐसे मे अगर बांग्लादेश की टीम भारत आती है तो बीसीसीआई को कई सारी समस्याओ की सामना करना पर सकता है । भारत मे लोग बायकोट बांग्लादेश नाम से ट्वीट करना शुरू कर दिया है ।
हालांकि इन खबरों पर कोई ऑफ़िसियल जानकारी सामने नहीं आई है । अगर बांग्लादेश जी टीम भारत आएगी और ये सीरीज होगी तो जल्द ही बीसीसीआई न्यू टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है ।
अगर ये सीरीज होगी और बंगदेश की टीम भारत आती है तो आप सभी क्या कहना चाहेंगे हमे कॉमेंट मे जरूर बताना ।
Post a Comment