India Vs Bangladesh Day2 First Test :बुमराह ने बांग्लादेश के स्टार शदमन इस्लाम को आउट करने के बाद अपने मास्टर प्लान के बारे मे बताया ?
India Vs Bangladesh First टेस्ट :भारत के महान गेंदबाज 'जसप्रीत बुमराह' ने चेन्नई मे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम को शरीआती मे सफलता दिलाई । उन्होंने सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम को सिर्फ 2 रन पर आउट कर दिया । बुमराह , जो यकीनन दुनिया के सभी के प्रारूपों मे दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है । बुमराह ने शादमान को एक ही गेंद से चौक दिया , जिसकी उम्मीद बांग्लादेश को उनसे दूर जाने की थी । बुमराह के पहले ओवर के आखिरी गेंद को शादमान ने छोरने का फैसला किया , उम्मीद थी की ये गेंद स्टम्प से काफी दूर होगी ।
India Vs Bangladesh : Indian Team |
शादमान बुमराह की गेंद को गलत समझ बैठे , लेकीन गेंद उनके ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लगे और नुकसान हो गए थे । बुमराह ने ओवर की आखरी गेंद के लिए अपना कोण बदला , पिछली पाँच गेंदे स्टंप की दूसरी तरफ से फेंकी थी । इस बात से अनजान की गेंद क्या करेगी , शदनान ने गेंद को छोर दिया
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन के शतक और रवींद्र जडेजा के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी की बदौलत भारत की टीम शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन प्रतिस्पर्धी 376 रन पर आउट को गया ।
भारत ने दिन की शुरुआत 339/6 से की और मात्र 37 रन के योग पर अपने चार विकेट गवां दिए , जिसमे जडेजा (86 ) से पहले आउट हुए ।
आश्विन ने अपने कल के स्कोर 102 मे 11 रन और जोरे , इससे पहले की वह 113 रन बनाकर तस्कीन अहमद के गेंद पर आउट हो गए ।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने तीन विकेट (3/55) झटके - जडेजा , आश्विन और आकाशदीप । तेज गेंदबाज हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे । जिन्होंने 83 रन देकर 5 विकेट लिए ।
Post a Comment