India Vs Bangladesh Day One News:रविचंद्रन आश्विन और रवींद्र जडेजा के चलते भारत पहुँचा बेहतर स्थिति मे
India Vs Bangladesh :बांगलादेश टॉस जीतकर पहले दो सत्र तक इंडियन टीम पर भारी था । लेकीन दो भारतीय खिलाड़ीयो ने बांग्लादेश को बहटरसे बदतर स्थिति मे पहुँच दिया । रविचंद्रन आश्विन ने अपने कैरियर का छठा शतक लगया । रवींद्र जडेजा भि खेल के पहले दिन शतक के पास से नाबाद पवालियन गए है । जडेजा और आश्विन के बीच 195 रन की साझेदारी हो छिकी है जो इन दोनों के बीच के अबतक की आबसे बड़ी साझेदारी है ।
Ravindra Jadeja And Ravichandran Ashwin |
लेकीन ऐसी इस्तहिती मे पहुंचना बुलकुल भि आसान नहीं था । भारतीय टीम 144 के स्कोर पर ही 6 विकेट गवा चुकी थी । यशस्वी जायसवाल भि 56 रन की पारी खेल कर पवेलियाँ लौट गए । पहले सत्र ने ही ये दर्शा दिया था की दोनों टीम के कप्तान पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे । जब तक दूसरा सत्र समाप्त हुआ तबतक भारतीय टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज आउट हो गया था । लेकीन तीसरे सत्र मे जो हुआ उसकी कलोन बांग्लादेश ने नहीं किया था । भारतीय टीम के स्पिनर की जोड़ी ने भारतीय टीम को मिशकिल शंकट से निकाल।
हसन महमूद के चार विककेट्स लेने के बाद भारतीय पारी को यशस्वी और कल राहुल ने संभाला और वो दोनों भि नाहिद राणा और मेहदी कसं के शिकार हो गए । भारतीय टीम के ऊपर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था । उसके बाद चेन्नई की परिस्थितियों से भली भाली परिचित आश्विन और जडेजा ने अटैक शुरू कर दिया ।
स्पिन जोड़ी के बल्ले के साथ तेज आक्रामण से आगे बांग्लादेश के गेंदबाज कमजोर पड़ने लगे। पहले दोनो सत्र मे भारत ने तीन तीन विकेट खोकर 88 रन बनाए थे । उसके बाद आश्विन और जडेजा की जोड़ी ने तबाही मचाते हुए 195 रन की साझेदारी खेले । जिसके बदौलट भारतीय टीम 80 ओवर्स मे 6 विकेट खोकर 339 के स्कोर पर पहुँच पाई ।
Post a Comment