India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Stats : भारत और बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले देखिए सभी टेस्ट रेकॉर्ड्स ? आँकड़े है चौका देने वाले !
India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Stats : भारत और बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले देखिए सभी टेस्ट रेकॉर्ड्स ? आँकड़े है चौका देने वाले !
India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Stats :
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी । 2 मैच का ये टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई मे और दूसरा टेस्ट मैच कानपुर मे होने वाला है ।
Indian Team :
रोहित शर्मा (कप्तान ),यशस्वी जैसवाल ,शुबमन गिल , विराट कोहली ,केएल राहुल ,सरफराज खान ,ऋषभ पंत (विकेटकीपर ),ध्रुव जूरेल (विकेट कीपर ),रविचंद्रन आश्विन ,रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज , आकाश दीप ,जसप्रीत बुमराह , यश दयाल
Bangladesh Team :
महमूदल हसन जॉय , मोमीनुल हॉक , मुशफईकुर रहींम, नजमूल होसैन शांतो (कप्तान ),शदमन इस्लाम , मेहीदी हसन मिराज , शकीब अल हसन , जकेर अली , लिटोन दास , जाकिर हसन , हसन महमूद , खालेद अहमद , नाहिद राणा , नयींम हसन ,टऐजूल इस्लाम ,तस्कीन अहमद
दोनों देश का क्रिकेट इतिहास बहुत पुराना है भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 23 सालों मेर कुल 13 टेस्ट सीरीज खेली गई है । टेस्ट क्रिकेट मे बांग्लादेश के खिलाफ भारत का हमेशा से रहा है
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 10 नवंबर 2000 को ढाँका मर खेल गया था यह सीरीज का मात्र एक मुकाबला था इस मुकबवले मे भारत ने 9 विकेट से मुकाबला जीता था उस समय कप्तान सौरभ गंगुलि थे । इस पहली सीरीज को मिलाकर भारत और बांग्लादेश के बीच 8 टेस्ट सीरीज हो चुकी है 23 साल मे कुल 13 मैच खेले गए है जिसमे भारत ने कुल 11 मैच जीते है ।
भारत और बांग्लादेश की बीच आखिरी सीरीज दिसम्बर 2022 मे हुई थी । जहा भारत ने केएल राहुल के कप्तानी मे दोनों मैच मे जीत हासिल किया था । यानि भारत और बांग्लादेश के बीच हुई 23 सालों मे टेस्ट सीरीज मे 13 टेस्ट मैच खेले है इस दौरान बांग्लादेश भारत से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है । रोहित शर्मा के कप्तानी मे भारतीय टीम इस सीरीज को जितना चाहेगी ।
लेकीन बांग्लादेश को हराना इतना आसान भि नहीं है क्योंकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर मे घुसकर 2-0 से हराया है ।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड :
- कुल मैच : 13
- भारत जीता : 11
- बांग्लादेश जीता : 0
- ड्रा : 2
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज :
- 2000: भारत 1-0 से जीता
- 2004: भारत 2-0 से जीता
- 2007 :भारत 1-0 से जीता (दो मैच की सीरीज )
- 2010:भारत 2-0 से जीता
- 2015: 0-0 (ड्रा )
- 2017: भारत 1-0 से जीता
- 2019 : भारत 2-0 से जीता
- 2022: भारत 2-0 से जीता
Post a Comment