Fastest Century For India in T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे भारत के लिये सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजों के लिस्ट ।
Fastest Century For India in T20 International: आज हम आपको इस आर्टिकल मे बताएंगे की टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे भारत के वे कौन - कौन से 5 बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया है।
1. Rohit Sharma :
Rohit Sharma |
रोहित शर्मा अपने अनोखे अंदाज मे छक्के लगाने के चलते 'हिटमैन' नाम से जाने जाते है। रोहित शर्मा इस लिस्ट मे टॉप पर आते है । रोहित शर्मा ने 2017 मे श्रीलंका के खिलाफ इंदौर मे यह शतक मात्र 35 गेंदों मे लगाए है । रोहित शर्मा ने इस मैच मे 12 चौके और 10 के मदद से मात्र 43 गेंदों मे कुल 118 रन बनाए थे ।
2. Suryakumar Yadav :
सूर्यकुमार यादव अपने अनोखे तरीके के शॉट लगाने के लिए जाने जाते है । सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर आते है । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट मे मात्र 45 गेंदों मे शतक लगया था । सूर्यकुमार यादव ने इस मैच मे 7 चौके और 9 छक्के की मदद दे मात्र 51 गेंदों मे 112 रन बनाए थे । जिसके चलते भारत इस मैच को आसानी से 91 रन से जीत लिया था और इसके लिए इस मैच मे सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड भि दिया गया था ।
3. KL Rahul :
के एल राहुल इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर आते है । केएल राहुल ने भारत के लिए मात्र 46 गेंदों मे 2016 मे वेस्टइंडीस के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका मे लगाया था । केएल राहुल ने इस मैच मे 12 चौके और 5 छक्के की मदद से मात्र 51 गेंदों मे कुल 110 रन बनाए थे ।
4. Abhishek Sharma :
अभिषेत शर्मा 2024 मे जिंबावे के खिलाफ अपने डैब्यू मैच मे बिना एक भि रन बनाए चार गेंदे खेलकार आउट होगए । जिसमे उसी सीरीज मे दूसरे मैच मे अभिषेक शर्मा अपनी काबिलियत दिखते हुए मात्र 46 गेंदों मे ही शतक बनाया था । इस मैच मे 7 चौके और 8 छक्के की मदद से मात्र 47 गेंदों मे पूरे 100 रन की पारी खेला था। जिसके चलते अभिषेक शर्मा को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भि चुना गया ।
5. Suryakumar Yadav :
34 साल के सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतराष्ट्रीय मे कुल चार शतक लगाए हैं । इंग्लैंड के खिलाफ रन चेस करते हुए 2022 मे सूर्यकुमार यादव ने मात्र 48 गेंदों मे शतक लयाया था । इस मैच सूर्यकुमार यादव ने मात्र 55 गेनगो मे 14 चौके और 6 छक्के की मदद से कुल 117 रन बनाए थे । हालांकि ये मैच इंग्लैंड 17 रन से अपने नाम किया था । सूर्यकुमार यादव टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर है ।
Post a Comment