Duleep Trothy Day 3 Highlights:India-A vs India- B : दुलीप ट्रॉफी के तीसरे दिन क्या हुआ , ऋषभ पंत की आई तूफान !
Dleep Trothy Day 3 Highlights:India-A vs India- B : दुलीप ट्रॉफी के तीसरे दिन क्या हुआ , ऋषभ पंत की आई तूफान !
ऋषभ पंत |
Duleep Trophy :दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला इंडिया-ए और इंडिया-बी के के बीच 5 सितंबर से बेंगलुरू के चीननास्वामी स्टेडियम मे खेल जा रहा है मैच के दूसरे दिन के अंत मे टीम-ए 187 रन से पीछे चल रही थी ।
मैच मे तीसरे दिन इंडिया-ए की टीम 231 रन बना कर ऑल आउट हो गई वहीं इंडिया-बी की टीम 6 विकेट गवाकर 150 रन बनाया बी टीम 240 रन से आगे चल रही है । तीसरे दिन केएल राहुल और रियांन प्रराग के बीच 79 रन की साझेदारी हुई । और वही दूसरी पारी मे सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच 72 रन की साझेदारी हुई । दूसरी पारी मे इंडिया- बी की टीम ने 22 रन पर 3 विकेट गवाये ।
India-B vs Ind -A :केएल राहुल और रियान पराग के बीच 79 रनों की साझेदारी :
मैच के दुसरे दिन के अंत मे तक रिया पराग और केएल राहुल के तीसरे विकेट के लिए 68 ऋणों की साझेदारी हो चुकी थी । केएल राहुल (23) और रियान पराग (27*) नोट आउट क्रीज पर मौजूद थे । दोनों बल्लेबाजों की मानसा तीसरे तीसरे दिन साझेदारी को और बडा बनाने की थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाए ।
39 वे ओवर मे यश दयाल ने रियाँ पराग को आउट करके साझेदारी को तोड़ । पराग और राहुल के भि 79 रनों की साझेदारी हुई ।
ऋषभ पंत और सरफ़र्ज खान के बीच साझेदारी :
रिसभ पंत ने मुकाबले के जरूर निराश किया लेकिन दूसरे पारी मे वो अपना कमाल दिखने मे कामयाब हुए रिढ़भ पंत ने इंडिया -ए के खिलाप जब दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान मर उतरे तो उनकी टीम ने सिर्फ 22 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गाव दिए थे । यहाँ से पंत ने अपने अंदाज मे बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुस्किल हालत से निकालने मे कामयाब रहें । पंत ने सिर्फ 34 गेंद मे अपना अर्धशतक पूरा किया जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे उनका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। हालांकि पंत ने 47 गेंदों मे 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रनों के पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए । पंत ने साल 2022 मे बंगलूरु के एम। चिन्नासवामी स्टेडियम मे श्रीलंका के खीलफ खेले हुए मुकाबले मे सिर्फ 22 गेंदों मे अर्धशतक लगया था जो उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी है ।
Post a Comment