Australia Vs Scotland: आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाल ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी देख हैरान हो जाएंगे ? स्कूटलैंड वर्सेस आस्ट्रेलिया क्रिकेट कैसे देखे ?
Australia Vs Scotland:आस्ट्रेलिया और स्कूटलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज के पहले मैच मे आस्ट्रेलिया के टीम के खिलारियों ने कारनामा कर दिया । आपको बता दे की आस्ट्रेलिया की टीम एक बहुत ही मजबूत टीम मे से एक मानी जाती है और आस्ट्रेलिया की टीम ने आज कमाल करते हुए न की मैच जीत बल्कि सीरीज को 1-0 कर दिया । ट्रेविस हेड ने एस मैच बहुत ही सांदार बैटिंग किया और स्कूटलैंड की टीम को महज 9.4 ओवरों मे ऑल आउट कर दिया और मैच अपने नाम किया ।
Australian Team -ICC |
स्कूटलैंड की बैटिंग :
दरअसल आस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्स ने टॉस जीतकर गेनबाजी करने का निर्णय किया था । स्कूटलैंड के ओपेनर्स जार्ज मुनसे और ओली हैयर्स पहले बल्लेबाजी करने आते है और बेहतरीन बल्लेबाजी करतेहुए जार्ज मुनसे ने 16 गेंदों मे 28 रन बनाया वही ओली हैयर्स ने मात्र 6 गेंदों मे 6 रन ही बनाया और किसी तरह स्कूटलैंड की टीम ने 20 ओवर्स मे मात्र 154 रन ही बना पाया ।
ऑस्ट्रेलिया टीम की बैटिंग
औसट्रेलियन टीम जब बैटिंग करने उतरती है तो ऐसा लगता है की काल आगया हो । वैसे औसट्रेलियाँ टीम हमेसा काफी सुर्खियों मे बनी रहती है और आज बल्लेबाजों ने वही काम करके दिखया है जो की साराहनीय थी । औसट्रेलियाँ टीम की ओर से पहले जैक फ्रेजर मग्रक और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने आते हैं लेकिन जैक फ्रेजर मकगरक मात्र तीन गेंद मे ही जीरो पर आउट हो जाते है उसके बाद तीन नंबर पर कप्तान मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने आते है और ट्रेविस हेड ने मिलकर स्कूट लाँड़ की टीम को मिल्कर कुटाई कर दिया ट्रेविस हेड के तबरतोर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों मे 80 रन थोक डाले । ट्रेविस हेड जब बल्लेबाजी करने आते है तो लगता है की मानो जैसे की तूफान या गया हो वो जब बल्लेबारी करने आते है तो मानो जैसे ये कोई मैच नहीं बच्चों का खेल चल रहा हो । वो गेंदबाजों पर टूट ओरते है और गेनबाज भि रहम की भीख माँगता फिरतआ है ट्रेविस हेड जब भि किसी टीम के आगे जाते है तो लगता है की मैच नहीं कोई खिलवार चल रहा हो । और इसी तरह आस्ट्रेलीया ने मात्र तीन विकेट खोकर मात्र 9.4 ओवरों मे ही मैच को जीत लेती हैं
स्कूटलैंड वर्सेस आस्ट्रेलिया क्रिकेट कैसे देखे ?
अगर आप सभी आस्ट्रेलिया वर्सेस स्कूटलैंड क्रिकेट के सीरीज के दूसरे और अन्य मैचों को लाइव देखना चाहते है तो आप सभी सेरिज को Fancode के ऑफ़िसियल वेवसीसीट या App पर आसानी से देख पाएंगे .
Post a Comment