आईपीएल की इतिहास मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 ऐसे बल्लेबाज की लिस्ट जानकार हैरान रह जाएंगे आप ? देखिए आपके पसंदीदा खिलाड़ी कितने नंबर पर आते है ?
आईपीएल की इतिहास मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 ऐसे बल्लेबाज की लिस्ट जानकार हैरान रह जाएंगे आप ? देखिए आपके पसंदीदा खिलाड़ी कितने नंबर पर आते है ?
IPL:आपको बता दे की की आईपीएल (इंडियन प्रिमेयर लीग ) भारत की अपनी लीग है । आईपीएल की शुरुआत 2008 मे हुई थी जिसमे अलग - अलग देशों के खिलाड़ी और इंडिया के प्लेयर इसमे खेलती है। आईपीएल वर्ल्ड की सबसे पोपुलर लीग मेसे एक है । आईपीएल को शुरू हुए 2024 मे 17 साल हो गए है । ऐसे मे हमरे मन मे कई बार ये सवाल आता है की आईपीएल मे आखिर सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है । तो चलिए जानते है ऐसे 10 प्लेयर के बारे मे जिन्होंने आईपीएल सबसे ज्यादा रन बनाए है ।
1. विराट कोहली :
Virat Kohli |
आपको बता दे की विराट कोहली दुनिया के महान क्रिकेटर मे से एक है । विराट कोहली ने 2008 मे ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था । विराट कोहली RCB (रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु ) टीम के लिए आईपीएल मे खेलते है । विराट ने आईपीएल मे अबतक 252 मैच मे 244 इनिंग्स खेले है । जिसमे उन्होंने 38.66 के औसत और 131.97 की स्ट्राइक रेट से कुल 8004 रन बना पाए है जो अबतक की आईपीएल की इतिहास मे सबसे ज्यादा किसी प्लेयर द्वारा बनाया गया रन है ।
2. शिखर धवन :
इस लिस्ट मे शिखर धवन दूसरे नंबर पर आते है । शिखर धवन को गब्बर के नाम से भि जाना जाता है । धवन ने आईपीएल मे 2008 मे दुबयउ किया था । और वो अलग - अलग टीम के के लिए लिए आईपीएल खेल चुके है । अभी पंजाब टीम के कप्तान थे । उन्होंने अबतक 222 मैच मे 221 इनिंग्स खेले है जिसमे उन्होंने 35.25 के औसत और 127.14 के स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाए है । और वो इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर मौजूद है ।
3. रोहित शर्मा :
Rohit Sharma |
4. डेविड वॉर्नर :
डेविड वॉर्नर एक औसट्रेलियन बल्लेबाल है । वॉर्नर ने आईपीएल मे 2009 मे अपना आपला मैच खेला था । वॉर्नर अबतक हैदराबाद और दिल्ली के लिए खेलें है । जिसमे वॉर्नर ने आईपीएल मे अबतक कुल 184 इननिगस मे 40.52 के औसत और 139.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 6665 रन बनाए है । जो आईपीएल मे सबसे जययाद रन बनाने के मामले मे चौथे नंबर पर आते है ।
5. सुरेश रैना :
Suresh Raina |
सुरेश रैना को को मिस्टर आईपीएल के नाम से भि जाना जाता है और रैना ने अपना पहला आईपीएल मैच 2008 मे खेला था और वो 2021 मे आईपीएल से सन्यास ले लिए । रैना ने 205 मैच मे 200 इनिंग्स खेले है जिसमे उन्होंने 32.51 के औसत और 136.73 की स्ट्राइक रेट से अबतक कुल 5528 रन बनाए है । रैना इस लिस्ट मे पाँचवी नंबर पर मौजूद है ।
6. महेंद्र सिंह धोनी :
महेंद्र सिंह एक महान इंडियन क्रिकेटर के साथ साथ बेहतरीन विकेटकीपर भि है। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन से ही आईपीएल मे एक कप्तान के तौर पर खेल रहे है । एमएस धोनी आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है । एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल का ट्रॉफी जिताया है । एमएस धोनी अबतक 264 मैच मे 229 इनिंग्स खेले है जिसमे उन्होंने 39.12 के औसत और 137.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 5243 रन बनाए है। एमएस धोनी इस लिस्ट मे 6 नंबर पर आते है ।
7. एवी डी विल्लीर्स :
A B Devilliers
एवी डी विल्लीर्स को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाता है और वो एक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज है । एवी डी ने आईपीएल मे अपनी एक अलग ही छाप छोड़ है । एवी डी आईपीएल मे दिल्ली और रूयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेल है। एवी डी ने अब तक कुल 184 मैच मे 170 इनिंग्स खेले है जिसमे वो 39.70 की औसत और 151.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाए है और वो इस लिस्ट मे सतवे नंबर पर आते है ।
8. क्रिस गेल:
क्रिस गेल वेस्टइंडीस के एक बेहतरीन क्रिकेटर है । हालांकि वो अब क्रिकेट से सन्यास ले चुके है । गेल आईपीएल मे अलग अलग टीम के लिए खेले है लेकीन रॉयल चैलेंजर बंगलोर के लिए वो ज्यादा मैच खेले है । गेल ने अपना पहला आईपीएल मैच 2009 मे खेल था जिसमे उन्होंने 39.72 के औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट के 4965 रन बनाए है । और वो आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले मे आठवी नंबर पर आते है ।
9. रोविन उथापा :
Rovin Uthapa |
रोविन उथापा एक बेहतरीन क्रिकेटर मे से एक है। उथापा ने अपना पहल आईपीएल मैच 2008 मे खेला था और वो अलग अलग टीम के लिए आईपीएल मे खेल चुके है । हालांकि वो 2022 मे सन्यास ले चुके है । उथापा ने अबतक आईपीएल मे कुल 205 मैच मे 197 इनिंग्स खेले है और वो 27.51 के औसत और 130.35 के स्ट्राइक रेट से कुल 4952 रन बनाए है। इस लिस्ट मे उथापा 9 नंबर पर आते है ।
10. दिनेश कार्तिक :
दिनेश कार्तिक एक बल्लेबाज और विकेटकीपर भि है । कार्तिक ने अपना पहला आईपीएल 2008 मे खेला था और वे अलग अलग टीम के लिए खेल चुके है । कार्तिक ने 26.31 के औसत और 135.36 के स्ट्राइक रेट से कुल 4842 रन बनाए है । हालांकि वो 2024 आईपीएल के बाद आईपीएल से सन्यास ले लिए है और वो इस लिस्ट के आखिरी नंबर पर आते है ।
Post a Comment