Team India:बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले, यह स्टार बल्लेबज हुआ चोटिल
सार
भारत ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी और अब टीम इंडिया लंबे समय के इंतजार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी| इस सीरीज से पहले ही, सूर्यकुमार यादव की चोट ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है |सूर्यकुमार यादव टेस्ट में
वापसी के लिए उत्साहित हैं|
भारतीय टीम - फोटो |
विस्तार
भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है | इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में होना है| इंडियन खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ जुलाई - अगस्त में खेली गई वनडे की सीरीज के बाद ब्रेक पर है | भारत ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और अब भारतीय टीम 6 महीने के बाद खेल के सबसे बड़े प्रारूप में हिसा लेगा | इस सीरीज से पहले ही हालाकी, सूर्यकुमार यादव की चोट ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है जो टेस्ट में वापसी के लिए तैयार है |
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के टी20 कप्तान हैं वो अब तक अपने करियर में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, लेकिन वो अब भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलने की उम्मीद जाहिर की थी| सूर्यकुमार यादव फ़िलहाल बुच्ची बाबू टर्नामेंट मुंबई के लिए खेल रहे थे और उनका नाम दलीप ट्रॉफी में भी शामिल है जो कि पांच सितंबर से खेली जानी है| हालांकी, तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेलने के दौरन उनके हाथ में चोट लग गई |सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग करते वक्त चोट लगी |
सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट को प्रथमिकता बताई थी
सूर्यकुमार ने बोला था, लाल गेंद का क्रिकेट हमेशा से मेरी प्रथमिकता रही है| जब मैं मुंबई के मैदान में बड़ा हुआ और बहुत सारे घरेलू क्रिकेट खेले, तो मैंने लाल चेरी के साथ खेलना शुरू किया था|मौसे दस साल पहले भी ज्यादा समय प्रथम श्रेणि मैच खेला है और अभी भी मैं खेलता रहता हूं और इसलिए मैं दलीप ट्रॉफी से पहले बुच्ची बाबू टर्नामेंट खेलने आया|
Post a Comment