Priyansh Arya:कौन है प्रियांश आर्या जिसने 6 बॉल पर 6,6,6,6,6,6,छक्के लगाकर रचा इतिहास,गजब का है स्ट्राइक रेट?
Priyansh Arya makes history:खिलाड़ियों के लिए सही समय पर आया है दिल्ली टी20 लीग इसे बहुत अच्छा खिलाड़ियों का होहा भला
priyansh arya |
Priyansh Arya : दिल्ली प्रीमियर लीग अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने के बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और शनिवार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं 23 साल के लेफ्टी खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने और एक बैट साफ है कि अगले साल मेगा औक्शन में झमाझम बोली लगेगी दरसल साउथ दिल्ली के लिए खेलते हुए प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली के मनन भारद्वाज के एक ओवर में प्रियांश ने सिक्स सिक्स जड़े, जब कारनामा हुआ तो गति के साथ वायरल भी हो गया
बहुत गजब का स्ट्राइक- रेट है!
सौथ दिल्ली के लिए प्रियांश ने पारी की शुरुआत करते हुए अनोखे अंदाज़ में बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर के तीसरी गेंद पर आउट हुए, तब तक नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजो को पानी पिला चुके थे | प्रियांश आउट होने से पहले 50 गेंदों पर 10 चौकों और छह छक्कों से 120 रन बना दिए, मतलब प्रियांश आर्य का शतक सिर्फ चौको और छक्को से आया है और वो 240 के स्ट्राइक रेट से बने, जो बिल्कुल फ्रीचाइजियो का ध्यान अपनी ओर खींचेगा|
दिल्ली प्रीमियर लीग में सभी पेशावर खिलाड़ी हैं, लेकिन मैचो में जिस तरह की बल्लेबाजी हो रही है इसे देखते हुए अजीब लग रहा है| नौरथ दिल्ली के खिलाड़ी कप्तान आयुष बडोनी (165) और प्रियांश आर्या (120) ने गेंदबाजो का जामकर पिटाई की और इस वजह से साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में 308 का स्कोर बनाया |
hii
जवाब देंहटाएं