लोकेश राहुल की होगी LSG से विदाई? चार वजह आई सामने

 लोकेश राहुल Lucknow Super Gants का साथ छोड़ सकते हैं  ?चार बड़ी वजह सामने आई | केएल राहुल टीम के मौजुदा कप्तान हैं तो अगर केएल राहुल टीम को छोड़ेंगे तो टीम को मिल सकता है नया कप्तान?

KL Rahul Image

केएल राहुल ने हाल ही में Lucknow Super Gants  के मालिक से कोलकाता में मुलाकात की| घंटो भर की मीटिंग थी और बाद में LSG के तरफ से भी ये बयान सामने आता है कि लोकेश राहुल तो हमारी टीम के अहम सदस्य हैं |लेकिन अहम सदस्य की भी आईपीएल में विदाई हो सकती है |


चार वजह जो ये दर्शाती है कि एलएसजी के कैप्टन जो अभी हैं अगले सीजन में नहीं होंगे|

Strike Rate की समस्या:केएल राहुल जब बल्लेबाजी करने आते हैं तो सेट होने के लिए  टाइम लेते हैं और तबतक मैच इनके हाथ की पकड़ से दूर चली जाती चाहे ये पहले बल्लेबाजी करे या बाद में |आईपीएल में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 134.61 का है वही टी20आई का स्ट्राइक रेट 139.12 का है |

Team ने आईपीएल नहीं जीता: केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने दो सीज़न के प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाई | फिर भी टीम ने एक बार भी आईपीएल नहीं जीता 37 मैचों में केएल राहुल ने कप्तानी की वजहकी है लेकिन 20 मैचों में जीत हासिल की है और 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा |

Fitness  की वजह: केएल राहुल 32 साल के हो चुके हैं | और वो 2023 का पूरा आईपीएल नहीं खेल पाये|

Auction में जाना: नीलामी में केएल राहुल को अच्छा खासा पैसा मिल सकता है |दूसरी टीम में मिल सकती है कैप्टन का ऑफर|आपको क्या लगता है केएल राहुल को एलएसजी में ही रहना चाहिए या किसी और टीम में जाना चाहिए?

कोई टिप्पणी नहीं

Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : टी20 वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज ! टॉप 5 मे भारत के ये धांसू बल्लेबाज है शामिल ?

  Most Runs In ICC Men's T20 World Cup : आज हम जानेंगे की पुरुष टी20 वर्ल्डकप मे सबसे ज्यादा किन किन बल्लेबाजों ने रन बनाए है । टी20 वर्...

Blogger द्वारा संचालित.